x

भारत में दुनिया के सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर ने दी दस्तक, इस शैक्षिक संस्थान में लगाया गया

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: ZDNet

रविवार को आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस एप्लीकेशंस के लिए दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर DGX-2 अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. इस सुपरकंप्यूटर को जोधपुर स्थित IIT में लगाया गया है. इसके लिए IIT और नविडिया के बीच AI फील्ड में रिसर्च के लिए 2 साल का समझौता हुआ है. इस कंप्यूटर की कीमत 2.50 करोड़ रुपये हैं, इसमें 16 स्पेशल GPU कार्ड लगे हैं और प्रत्येक की क्षमता 32GB है. इसकी रैम 512GB है. इसकी क्षमता 10 किलोवाट की है.