x

दांत को दोबारा उगाने वाली दुनिया की पहली दवा को मानव परीक्षण के लिए मिली मंजूरी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

दांत नहीं होने के वजह से बहुत से बुजुर्गों को खाने-पीने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए वर्तमान समय में आर्टिफिशियल दांत एक उपाय है। हालांकि, यह संभव है कि आधुनिक चिकित्सा जल्द ही खोए हुए दांतों की समस्या का और बेहतर समाधान कर देगी। न्यू एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐसी दवा विकसित की है जो सचमुच दांतों को फिर से उगाती है।