छात्र का आविष्कार, गैस बर्नर से चार्ज होगा मोबाइल, मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
लखनऊ के होनहार छात्र प्रांजल श्रीवास्तव ने ‘एनर्जी अर्नर’ नामक थर्मो इलेक्टिक स्टोव जेनरेटर तैयार किया अर्थात चूल्हे पर खाना पकाते वक्त बर्तन के इर्द-गिर्द मौजूद व्यर्थ गैस का शत-प्रतिशत सदुपयोग करने वाला उपकरण विकसित किया है। इसके जरिये संचित ऊर्जा से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। इस शोध को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है और नेशनल इंस्पायर अवार्डस मानक में भी यह आविष्कार पुरस्कृत हुआ है।