इस तकनीक से अब नहीं रहेगा बच्चों के अकेले गाड़ियों में छूटने का डर
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
बच्चों के गाड़ी में छूटने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से नया और सस्ता सेंसर विकसित किया है, जो बच्चों के वाहनों में छूट जाने की स्थिति में अलार्म के जरिये अभिभावकों को सूचना देगा और समय रहते उन्हें किसी अनहोनी से बचाया जा सकेगा। सिस्टम उन बच्चों और पालतू जानवरों का सटीक पता लगा सकता है, जिनके साथ कोई मौजूद नहीं होता|