24 जून को आ सकता है Windows 11, इन यूजर्स को फ्री में मिलेगा अपडेट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Windows Central
हालिया रिपोर्ट में दावा हुआ कि Windows 11 का अपडेट Windows 7 और Windows 8.1 वालों को फ्री में मिलेगा। नए Windows का कोडनेम Sun Valley बताया गया। 24 जून को ये लॉन्च होगी। गौरतलब है कि Windows 10 के बाद Windows 7 दुनिया में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। Windows 7 का मार्केट शेयर 15.52% जबकि Windows 8.1 का 3.44% और Windows 8 मार्केट शेयर 1.27% है।