यूजर्स की हर जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम से शेयर करेगा वॉट्सएप; 8 फरवरी तक शर्तें न मानने पर अकाउंट होगा बंद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
200 करोड़ वॉट्सएप यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलना शुरू हुआ। जिसके मुताबिक, 8 फरवरी 2021 तक नई टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करें। ऐसा न करने पर अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। वॉट्सएप आपके हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का डेटा लेगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम भी आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जान पाएंगे। ट्रांजैक्शन की डिटेल से कंपनी आपकी प्रोफाइलिंग करेगी। वॉट्सएप लोकेशन भी एक्सेस करेगा। यही नहीं वॉट्सएप आपकी और भी कई जानकारियां एक्सेस करेगा।