WhatsApp ने रोल-आउट किया 'ऑलवेज-म्यूट' फीचर, अनचाहे नोटिफिकेशन नहीं करेंगे परेशान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Whatsapp ने अपने नए फीचर ऑलवेज म्यूट को रोल-आउट कर दिया है। नया फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉएड और आईओएस दोनों ऐप के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सएप कई महीनों से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट नही करना पड़ेगा। बता दें व्हाट्सएप पर अभी तक म्यूट करने के तीन ऑप्शन मिलते थे। कंपनी ने Twitter फीड के जरिए इसकी जानकारी दी।