क्या आप भी टेलीग्राम और सिग्नल एप को मानते हैं सुरक्षित? तो जानिए क्या कहती है साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हाल ही में व्हाट्सएप के हैक होने की खबर के बाद यूजर्स ने चैटिंग को सुरक्षित रखने के लिए टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एप की ओर रुख कर लिया है लेकिन साइबर सिक्योरिटी के शोधकर्ताओं ने जारी रिपोर्ट में कहा कि यह पूरी तरह से आधारहीन है कि टेलीग्राम और सिग्नल हैक नहीं हो सकते. हालांकि दोनों एप सिक्योरिटी लेयर्स से लैस हैं लेकिन विशेषज्ञ का मानना है कि फिर भी एप हैक हो सकते हैं.