अब वॉट्सऐप मेसेज का सच बताएंगे रंग
Shortpedia
Content Teamवॉट्सऐप पर फेक और फर्जी मेसेज की वजह से लगातार कई राज्यों में हिंसा की घटना हो रही है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया, जिसमें एक मेसेज को सिर्फ पांच बार ही फॉरवर्ड किया जा सकेगा. इसी के साथ अब IIT-D के प्रफेसर पोन्नूकरंगम कुमारगुरू की टीम एक ऐसी ऐप पर काम कर रही है जो वॉट्सऐप पर आई खबरों का सच पता कर सके. जो मेसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है वो फेक या फर्जी तो नहीं इस बात का पता अलग-अलग रंगों से लगा जा सके.