x

बदलती नीतियों के कारण WhatsApp को लग सकता है भारत में झटका

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

8 फरवरी से WhatsApp नीतियां बदल रहा है। जिसके तहत WhatsApp यूजर्स की कई निजी जानकारियां फेसबुक, इंस्टाग्राम और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता के साथ साझा करेगा। WhatsApp की नई नीतियों का अब वैश्विक स्तर पर विरोध हो रहा है। हालिया सर्वे के मुताबिक भारत में 15% यूजर्स WhatsApp छोड़ना चाहते हैं, जबकि 36% लोग इस्तेमाल न्यूनतम करना चाहते हैं। दुनिया के दो अरब यूजर्स में से भारत में सर्वाधिक 40 करोड़ WhatsApp यूजर्स हैं।