व्हाट्सएप्प ने शुरू की ग्रुप वीडियो कॉलिंग, जोड़ा एक खास फीचर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Flickr
देश विदेशों में मिनटों में मेसेज के जरिये जोड़ने वाले व्हाट्सअप ने अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत की है. जिसकी घोषणा फेसबुक ने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेन्स में की. व्हाट्सअप डायरेक्टर मुबारक इमाम ने बताया कि बहुत जल्द व्हाट्सअप में नये फीचर्स जोड़े जाएंगे इनमे ग्रुप वीडियो कॉलिंग अहम है. फिलहाल व्हाट्सअप के साथ 450 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए है. जिसमे सबसे ज्यादा यूज़र्स भारत में है. वीडियों कॉलिंग में स्टिकर का फीचर भी जोड़ा गया है.