WhatsApp में सैमसंग यूजर्स के लिए आया खास फीचर, iPhone से है कनेक्शन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कंपनी ने iOS से ऐंड्रॉयड डिवाइस पर चैट ट्रांसफर करने वाले फीचर को रोलआउट करना शुरू किया। इस फीचर से यूजर अपने अकाउंट इन्फर्मेशन, प्रोफाइल फोटोज, पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स, पुराने चैट्स, मीडिया और सेटिंग्स को iPhone से अपने डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे। इसमें यूजर कॉल लॉग ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यह फीचर सैमसंग के स्मार्ट स्विच ऐप के वर्जन नंबर 3.7.22.1 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा।