x

Whatsapp को मिला नया अपडेट, ऐड हुए वॉलपेपर और स्टीकर्स समेत कई नए फीचर्स

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Whatsapp में नए अपडेट के साथ ही कई सारे नए फीचर्स ऐड हो गए हैं। नए अपडेट में अब वॉलपेपर, Sticker Search और animated sticker pack जैसे खास फीचर्स को ऐड किया गया है। वॉलपेपर फीचर में यूजर्स को ऐप में ढेर सारे वॉलपेपर मिलेंगे। जबकि स्टीकर सर्च में यूजर्स टेक्स्ट के साथ अपनी पसंद का स्टीकर भी आसानी से सर्च कर सकते हैं। वहीं स्टीकर पैक नौ अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगा।