x

व्हाट्सऐप ने एक महीने में बैन किए 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स- रिपोर्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से अगस्त महीने की कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर की गई है, जिसमें पता चला है कि एक महीने के अंदर करीब 20 लाख भारतीय यूजर्स को बैन किया गया है। कंपनी ने बताया कि अगस्त में उसे 420 ग्रीविएंस रिपोर्ट्स मिलीं, जिनपर कार्रवाई की गई। व्हाट्सऐप इंडियन अकाउंट्स की पहचान 91 से शुरू होने वाले नंबरों के तौर पर करता है और ऐसे 20,70,000 अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है।