WhatsApp हर महीने डिलीट कर रहा है 20 लाख अकाउंट, आप भी रहें सचेत
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
फेक न्यूज और गलत कंटेंट को फैलने से रोकने के लिए WhatsApp लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में बुधवार को कंपनी ने अपने बयान में कहा कि मशीन लर्निंग सिस्टम के जरिए हर महीने गलत कंटेंट शेयर करने वाले 20 लाख अकाउंट को हटाया गया है. कंपनी ने बताया कि इस सिस्टम के जरिए उन अकाउंट्स को पकड़ा गया है जिनसे एक साथ बल्क में मैसेज भेजे जाते थे. साथ ही उन नंबर्स को भी बैन किया गया है, जो अलग-अलग अकाउंट्स बनाते थे और कंपनी की नीतियों के खिलाफ काम करते थे.