वोडाफोन आइडिया ने सरकार से की अपील, 2020 तक स्पेक्ट्रम नीलामी न कराई जाए
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
इस वक्त देश की टेलीकॉम कंपनियां वित्तीय संकट से जूझ रही हैं. इस बीच वोडाफोन-आइडिया ने दूरसंचार विभाग से 5जी इको सिस्टम को तैयार करने के लिए 2020 तक स्पेक्ट्रम निलामी न कराए जाने की अपील की है. कंपनी ने पत्र लिखकर जानकारी दी कि देश में 5जी के लिए मजबूत 4जी नेटवर्क की जरूरत है. फिलहाल सभी टेलीकॉम कंपनियां 4जी नेटवर्क को लेकर काम कर रही हैं ताकि 5 जी के लिए उचित ढांचा तैयार हो सके इसके लिए सभी कंपनियों के पास पर्याप्त स्पेक्ट्रम हैं.