भीड़ में आसानी से कोरोना संक्रमित को पहचान लेगा वर्चुअल रिएलिटी बॉक्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
हार्टकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वर्चुअल रिएलिटी बॉक्स बनाया। जो भीड़ में भी कोरोना संक्रमित की पहचान करेगा। इसमें एक व्यक्ति पीपीई किट और थर्मल कैमरा और मोबाइल से कनेक्ट वर्चुअल रिएलिटी बॉक्स को आंखों पर पहनेगा। थर्मल कैमरे की रेंज पांच से सात मीटर होगी। इससे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या भीड़भाड़ वाले अन्य स्थलों पर अब ज्यादा तापमान वाले संक्रमित लोग आसानी से पकड़े जा सकेंगे।