x

VingaJoy ने लॉन्च किए सिंगल चार्ज में 15 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम देने वाले ईयरबड्स

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

VingaJoy ने True Wireless Earbuds JAZZ BUDS 2.0 इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 15 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम देंगे। इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग मिलेगी। भारत में 1,999 रुपये की कीमत और 6 महीने की वारंटी के साथ ये डिवाइस उपलब्ध होगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलेगा। ये टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स ऑल-डे कम्फर्ट यूजिंग अल्ट्रा-साॅफ्ट स्वीट-रेसिस्टेंट सिलिकॉम टिप्स के साथ तैयार हुए।