अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली ह्यूमनॉइड 'व्योममित्रा' का वीडियो जारी
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
गगनयान के अंतिम मिशन से पहले दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 में अंतरिक्ष में मानव जैसे रोबोट भेजे जाने हैं। इसके लिए इसरो काफी पहले से तैयारी कर रहा है। हाल ही में इसरो नें गगनयान के मुख्य मिशन के पहले भेजी जाने वाली रोबोट यानी ह्यूमनॉइड 'व्योममित्रा' का वीडियो जारी किया है। यह ह्यूमनॉइड मानव की तरह व्यवहार करने का प्रयास करेगी और अंतरिक्ष की रिपोर्ट ISRO को भेजेगी।