x

डाटा लीक मामले में FTC ने की बड़ी कार्रवाई, FB पर ठोका 5 अरब डॉलर का जुर्माना

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

इन दिनों दुनिया में कनेक्टविटी का जाल बिछाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. हालहि में अमेरिका के फेडरेल ट्रेड कमीशन ने FB पर यूजर्स का डाटा लीक करने, प्राइवेसी से समझौता करने और सिक्योरिटी के लिए यूजर्स द्वारा दिए गए फोन नंबर के जरिए विज्ञापन देने के मामले में आरोप लगाते हुए FB पर 5 अरब डॉलर यानि 3144 खरब रुपये का जुर्माना लगाया है.