अमेरिका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम से उसके चीन संग संबंधों पर मांगा स्पष्टीकरण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
डाटा इकट्ठा करने और साझा करने को लेकर तीन अमेरिकी सांसदों ने चीन संग जूम के संबंधों पर स्पष्टीकरण मांगा। इससे पहले जूम ने बताया था कि उसने चीन के कहने पर ही 3 कार्यकर्ताओं के अकाउंट निलंबित किए थे। थियानमेन चौक नरसंहार की बरसी पर तीनों अमेरिकी और एक हांगकांग के कार्यकर्ता ने बैठक करने का सोचा था; लेकिन जूम द्वारा अकाउंट बंद करने के चलते बैठक स्थगित हुई।