'ट्रंप' बने DMZ पहुंचने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति, 'किम' से करने पहुंचे 2 मिनट की मुलाकात
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच स्थित DMZ जोन में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन से महज 2 मिनट की मुलाकात की. तीसरी मुलाकात के दौरान दोनों ने कैमरे के सामने हाथ भी मिलाया और पोज़ भी दिया. इस मुलाकात के बाद दुनिया की नजर इन दोनों देशों पर है. यह मुलाकात परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है. बता दें कि मुलाकात से पहले दोनों नेताओं के बीच पत्राचार भी हुआ था.