डेटा लीक मामले में बुरी फंसी FB, भरना होगा 35 हजार करोड़ रुपए का सबसे बड़ा जुर्माना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
दुनियाभर में संपर्क का जाल बुनने वाली फेसबुक आए दिन अब विवादों से घिरी रहती है. ऐसे में कैंब्रिज एनालिटिका गोपनीयता का उल्लंघन के मामले में FTC फेसबुक से 5 बिलियन डॉलर यानि कि 35 हजार करोड़ रुपये वसूलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुर्माने के समर्थन में रिपब्लिकन और विरोध में डेमोक्रेट के FTC कमिश्नरों ने 3-2 से मतदान किया. बता दें कि किसी टेक कंपनी पर यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना होगा.