अमेरिकी फेडरल एजेंसी का दावा, नस्लभेदी हैं अमेरिकी Facial Recognition Softwares
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी फेडरल एजेंसी की जांच में दावा किया गया है कि ज्यादातर अमेरिकी Facial Recognition Software नस्लभेदी हैं। इनके Detection Systems से ये प्रतीत होता है। NIST के शोधकर्ताओं के मुताबिक, AI Software गोरे लोगों को पहचानने में 10 बार गलती करता है, तो अफ्रीकी-अमेरिकी अश्वेतों और एशियाई लोगों की पहचान में 100 बार गलतियां करता है। वहीं, युवाओं के मुकाबले अधेड़ लोगों को पहचानने में भी गलतियां ज्यादा हुईं।