अमेरिकी सेना ने टिक टॉक को किया बैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीनी ऐप Tik Tok को अमेरिकी आर्मी ने बैन किया। अमेरिकी आर्मी के मुताबिक, Tik Tok नैशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है। Tik Tok एक cyber threat की तरह है। Tik Tok अमेरिकियों की जासूसी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले महीने अमेरिकी नेवी ने Tik Tok ऐप को सरकार द्वारा दिए गए डिवाइस से डिलीट करा दिया है। Tik Tok की अमेरिका में जांच जारी है।