UN का दावा: भूमिगत न्यूक्लियर प्लांट बनाकर यूरेनियम का भंडारण कर रहा ईरान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
यूएन के परमाणु निगरानी विभाग के निरीक्षकों ने दावा किया कि ईरान भूमिगत न्यूक्लियर प्लांट बना रहा है। जिसमें वो यूरेनियम का भंडारण कर रहा है। यूएन में ईरान के मिशन ने जवाब नहीं दिया। तेहरान में विस्फोट होने पर ईरान ने भूमिगत न्यूक्लियर प्लांट का निर्माण शुरू किया क्योंकि पहले वाला एक विस्फोट में खत्म हो गया था। बता दें नटांज में ईरान का प्रमुख यूरेनियम समृद्ध प्लांट है।