10 साल की उम्र के 50% बच्चों के पास है अपना स्मार्टफोन- रिपोर्ट
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
ब्रिटेन की मीडिया रेगुलेटर ऑफकॉम ने अपनी ‘द एज ऑफ डिजिटल इंडिपेंडेंस’ रिपोर्ट में बताया है कि ब्रिटेन में 10 साल की उम्र के 50% बच्चों के पास खुद का स्मार्टफोन है, तीन से चार साल के 24% बच्चों के पास टैबलेट है। वहीं ऑनलाइन गेम पर एक सप्ताह में 14.5 घंटे लड़के और 7.5 घंटे लड़कियां खर्च करती हैं। 62% यूथ वॉट्सएप यूज करता है। फेसबुक का भी क्रेज जबरजस्त है।