x

दो चाइनीज छात्रों ने APPLE कंपनी को लगाई 6 करोड़ रुपये की चपत, 2017 से चल रहा था खेल

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका के ऑरेगॉन में चीन के 2 स्टूडेंट्स ने टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल से करीब 10 लाख डॉलर(करीब 6 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी की है और अब उन पर आपराधिक आरोपों के खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा चल रहा है. गुरुवार को मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह घोटाला 2017 से शुरू हुआ था. जब इंजीनियरिंग छात्र यांगयांग झोउ व क्वान जियांग नेचीन से लाए गए नकली आईफोन्स को अमेरिका में तस्करी करना शुरू किया था.