x

Twitter का नया फीचर 'Fleet', एक अलग टाइमलाइन में आएगा नजर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

Twitter अब 'Fleet' नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए कुछ भी पोस्ट करने पर, पोस्ट एक अलग टाइमलाइन में दिखेगा। ये वॉट्सऐप-फेसबुक के स्टेटस-स्टोरी की तरह 24 घंटे में खुद गायब हो जाएगा। Twitter के मुताबिक अब यूजर्स को दूसरे तरीके से बातचीत के लिए कम प्रेशर और ज्यादा कंट्रोल वाला फीचर दिया जा रहा है। ये फीचर ब्राजील से शुरू होगा।