सब्सक्रिप्शन मॉडल लाएगा TWitter! इस फीचर्स के लिए यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Twitter अब जल्द ही सब्सक्रिप्शन मॉडल लेकर आ सकता है। इससे Twitter सीधे तौर पर यूजर्स से कमाई कर सकेगा। ट्विटर के CEO Dorsey ने कंफर्म किया, 'वो सब्सक्रिप्शन मॉडल समेत रेवेन्यू जनरेट करने के तमाम अन्य विकल्प पर काम कर रहे हैं।' साल के अंत तक इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है। वहीं अब Twitter के कुछ खास फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे।