अब Twitter पर Political Parties नहीं दे सकेंगी Ads., Jack Dorsey ने लगाई रोक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब दुनियाभर के यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर Political Ads. नहीं देख पाएंगे। वहीं, ट्विटर की नई पॉलिसी 22 नवंबर से लागू हो जाएगी। कंपनी के मुख्य अधिकारी Jack Dorsey ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस जानकारी को पोस्ट किया है। इसके अलावा Jack Dorsey ने विज्ञापन पर बैन लगाने को लेकर कई कारण भी बताए।