ट्विटर ने मेटा को लीगल एक्शन की धमकी दी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Apnews
ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लीगल नोटिस भेजा है। ये नोटिस मेटा की माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स को लेकर भेजा है। लेटर में मेटा पर ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी में रखकर उनके बिजनेस सीक्रेट्स और अन्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि 'कॉम्पिटिशन ठीक है, चीटिंग नहीं'।