यूजर्स डेटा का इस्तेमाल 'अनजाने' में विज्ञापनों के लिए होने पर Twitter ने मांगी माफी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
'अनजाने' में विज्ञापनों के लिए फोन नंबरों और ईमेल आईडी का इस्तेमाल होने पर ट्विटर ने अब माफी मांगी। बता दें ये व्यक्तिगत जानकारी अकाउंट वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी के लिए दी जाती है। ट्विटर ने इस संबंध में कहा- आपने अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए जो ईमेल आईडी और फोन नंबर दिए वो अनजाने में विज्ञापन उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं। ये एक गड़बड़ी थी और हम इसके लिए माफी मांगते हैं।