x

Twitter ने रोलआउट किया वॉयस फीचर, नहीं होगी टाइप करने की जरूरत

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Twitter ने अब वॉयस फीचर रोलआउट किया है। अब यूजर्स अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उसे ट्वीट कर सकते हैं। यूजर्स के लिए ये बेहद ही खास फीचर होगा और इसके बाद टाइप करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। बता दें फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए ट्विटर कई नए फीचर्स पेश कर चुका है ताकि लोगों तक गलत व गुमराह करने वाली खबरों को पहुंचने से रोका जा सके।