यूजर्स डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Twitter ला रहा नया सिक्योरिटी फीचर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
यूजर्स के निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Twitter ने नया फीचर पेश किया। जिसके तहत यूजर्स Security key का इस्तेमाल टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की तरह कर सकेंगे। The Verge के मुताबिक, फिजिकल सिक्योरिटी कीज टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर की तुलना में बेहतर है, क्योंकि इन्हें हैक करना मुश्किल है। इसके अलावा ट्विटर एक और नया फीचर लाने वाला है, जिसके तहत यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब वीडियोज़ देख सकेंगे।