x

ट्विटर ने किया अपना बुकमार्क फीचर शुरू

Shortpedia

Content Team

ट्विटर ने अपना नया फीचर 'बुकमार्क' शुरू किया है इस फीचर के तहत आप अपनी पसंदीदा ट्वीट्स को सेव करके इसे बाद में देख सकते है। अब तक ट्विटर यूजर्स केवल ट्वीट्स को लाइक री-ट्वीट,डायरेक्ट मैसेज और रिप्लाई कर सकते थे पर इस बुकमार्क के फीचर के जरिये आप किसी की ट्वीट को भी सेव कर सकते है और यह बुकमार्क दूसरों को यह नहीं बताएगा कि आपने उनकी ट्वीट को सेव कर लिया है। यह Instagram और Facebook बुकमार्क से ज्यादा निजी है.