सरकार के आगे झुका ट्विटर, कई खालिस्तानी अकाउंट्स किए बैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Times
27 जून को सरकार ने कहा था कि अगर ट्विटर नियमों को नहीं मानता, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इसके बाद ट्विटर झुक गया। ऐसा न करने पर ट्विटर का इंटरमीडियरी का दर्जा खत्म हो सकता था। सरकार ने मई में ट्विटर से खालिस्तान संबंधी कंटेंट पर कार्रवाई करने को कहा था। ट्विटर ने अब उन अकाउंट्स को बैन किया, जो खालिस्तान संबंधी कंटेंट पब्लिश कर रहे थे।