x

वापस लाया Twitter अपना पुराना Retweet फीचर, अक्टूबर में इस वजह से हुआ था बंद

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्वीटर ने अक्टूबर में रीट्वीट फीचर में एक बदलाव किया था। कंपनी ने बताया था कि कुछ लोग ट्वीट को पूरा पढ़े बिना ही उसे तुरंत रीट्वीट कर देते हैं, जो अक्सर करने लायक नहीं होते। इस नए फीचर से जब भी आप किसी ट्वीट को रीट्वीट करना चाहेंगे तो कुछ लिखने के लिए एक पॉपअप आ जाता था। लेकिन अब Retweet आइकॉन सेलेक्ट करने पर Quote Tweet का फ़ंक्शन नहीं मिलेगा।