फेसबुक मैसेंजर की तरह Twitter लाया 'इमोजी रिएक्शन' फीचर
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
ट्वीटर ने यूजर्स के लिए नई इमोजी रिएक्शन को शुरू किया है. यह उसी तरह का विकल्प होगा, जैसा 2017 में फेसबुक ने मैसेंजर में जोड़ा था. ट्वीटर के मुताबिक, डायरेक्ट मैसेज में इमोजी ऐड करना आसान है. यहां टेक्स्ट और मीडिया अटैचमेंट्स वाले मैसेज में रिएक्शन इमोजी ऐड कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज पर जाकर रिएक्शन बटन को क्लिक करना होगा या मैसेज पर डबल टैप करना होगा.