तुर्की के राष्ट्रपति ने किया देश की पहली इलेक्ट्रिक कार का अनावरण
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने शुक्रवार को अपने देश की पहली पूरी तरह से घरेलू रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया। अनावरण समारोह में बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस कार को वैश्विक ब्रांड बनाना है। हम चाहतें है कि दुनिया के प्रत्येक देशों में यह कार दौड़े। इस कार का निर्माण तुर्की के ऑटोमोबाइल इनिशिएटिव ग्रुप TOOG के द्वारा किया जा रहा है।