x

2019 में लोगों को कराएंगे मंगल की सैर : एलन मस्क

Shortpedia

Content Team
Image Credit: flickr

Tesla और SpaceX के फाउंडर एलन मस्क ने 2019 तक लोगों को मंगल भेजने की बात कही है. ऑस्टिन में आयोजित SXSW महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि 'हम एक यान पर काम कर रहे हैं और हम अगले साल तक छोटी उड़ानों को भेजने में सक्षम हो जाएंगे.' मस्क ने पिछले साल कहा था कि उनका मंगल रॉकेट जिसे बिग फाल्कन रॉकेट कहा जाता है, वह एक दिन लोगों को बेहद कम समय में यात्रा करवाएगा. इससे पहले मस्क ने 2020 तक मंगल पर पहुंचने की बात कही थी.