आज ही 1981 में आईबीएम ने पहला पर्सनल कंप्यूटर किया था लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1981 में पहली बार आईबीएम मॉडल 5150 लॉन्च किया गया था। यह आईबीएम का पहला पर्सनल कंप्यूटर था। इसमें 4.77 मेगाहर्ट्ज का माइक्रोप्रोसेसर था और यह माइक्रोसॉफ्ट के एमएस डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था। इसे फ्लोरिडा के बोका रैटन में डॉन एस्ट्रिज द्वारा निर्देशित इंजीनियरों और डिजाइनरों की एक टीम द्वारा बनाया गया था। गौरतलब है कि यह एक फर्स्ट जनरेशन कंप्यूटर था।