ट्रोलिंग से बचने के लिए यूजर्स अपने अकाउंट को कर सकेंगे हाइड, ट्विटर ला रहा नया फीचर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
यूजर्स प्राइवेसी के लिए ट्विटर ने नया फीचर रोलआउट किया। जिसमें यूजर प्राइवेसी आइडिया और प्राइवेसी चेक-इन फीचर शामिल हैं। नए अपडेट के जरिए यूजर अकाउंट को सर्च लिस्ट से हाइड कर सकेंगे। ट्रोलिंग का सामना करने वालों का इसका फायदा ज्यादा है। इससे यूजर के पास ये तय करने का अधिकार होगा कि उसे कौन डायरेक्ट मैसेज भेज सकता है और कौन नहीं। साथ ही कौन उसे फोटो टैग और री-पोस्ट कर सकता है।