x

11 देशो के बाद भारत में भी चलेगी टिल्टिंग ट्रेने

Shortpedia

Content Team

भारत अब स्विज़रलैंड के साथ मिलकर ‘‘टिल्टिंग’’ ट्रेनो को भारत में लाएगा। इस ट्रेन की खास बात यह है कि घुमावदार वाले रास्तो पर जिस तरफ झुकाव होता है ये उस तरफ झुक जाती है,जैसे बाइक झुकती है।आज भारत और स्विज़रलैंड द्वारा इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए है। ट्रिलिंग ट्रेनो को 11 देशो में चलाया जा रहा है, जिसमे इटली, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, फिनलैंड, रूस, चेक गणराज्य, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, चीन, जर्मनी और रूमानिया शामिल हैं।