Google की नई Task Mate सर्विस के जरिए घर बैठे कर पाएंगे मोटी कमाई
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Google की तरफ से Task Mate सर्विस की टेस्टिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस नई सर्विस में यूजर को कुछ टास्ट दिए जाएंगे, जिनके पूरा होने पर यूजर्स कुछ कमाई कर सकेंगे। यह सर्विस ऑनलाइन मोड के जरिए लोगों को काम उपलब्ध कराएगी। यह सारे काम ऑनलाइन मोड से ही घर बैठे किये जा सकेंगे। यूजर अपनी स्किल के हिसाब से अपने काम को चुन सकेंगे।