x

इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने हासिल की 5,967 अरब रुपए की फंडिंग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक भारतीय स्टार्टअप्स ने दुनियाभर से करीब 5,967 अरब रुपए जुटाए। फिलहाल देश में लगभग 40 हजार स्टार्टअप काम कर रहे हैं, जिनमें से 34 यूनिकार्न कंपनी बन गए हैं। अब यही यूनिकार्न कंपनियां आईपीओ की तैयारी कर रही हैं। जिसका सीधा अर्थ ये है कि, जो कंपनियां अब तक दूसरी कम्पनियों के पैसे से चलती थीं, वो अब नई कंपनियों में निवेश करेंगी।