x

बंद हो रही है Twitter की ये सर्विस, यूजर्स कर रहे थे शिकायतें

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: india tv news

Twitter यूजर्स को Auto refreshing फीचर को लेकर काफी शिकायत मिल रहीं थी, जिसके बाद Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट किया है और Auto Refreshing feature को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यूजर्स की शिकायत थी कि ऑटो रिफ्रेश (Auto refresh) होने से कई बार कुछ जरूरी ट्वीट गायब हो जाते हैं। Twitter ने पहली बार सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट करने का ऐलान किया था।