आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर के इनोवेटिव प्रोडक्ट बना रहे मरीजों के जीवन को आसान
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर बी रवि कुमार अपने इनोवेटिव आइडियाज की बदौलत अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे प्रोडक्ट बना रहें है जो मरीजों के जीवन को आसान बनातें है। पिछले चार सालों में इनकी टीम ने अब तक डायबिटिक फुट स्क्रिनिंग डिवाइस, बायाेप्सी गन जैसे 55 तरह के इनोवेटिव प्रोडक्ट को बनाकर इनका पेटेंट करवाया है। इनके प्रोडक्ट काफी सस्ते होतें है। इनकी लैब को सरकार से फंड भी मिलता है।