रेलवे की नई तकनीक, कोच में पानी खत्म होने से पहले मिलेगा अलर्ट
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
रेलवे ने 'वाटर सेंसिंग' नाम का एक ऐसा सेंसर विकसित किया है जिसकी मदद से, यदि ट्रेन की टंकी में पानी आधे से कम रह जाएगा तो यह सेंसर पानी भरने की सुविधा वाले अगले स्टेशन पर संदेश भेज देगा। पिछले साल शुरू इस परियोजना के तहत अब तक 5% ट्रेनों में इसे लगाया जा चुका है। इस साल के अंत तक बाकी ट्रेनों में भी इसे लगा दिया जाएगा।