x

इस लग्जरी शिप में पानी में रहकर भी की जा सकती है स्काई डाइविंग

Shortpedia

Content Team

सारे ऐशो-आराम से लैस दुनिया का चौथा सबसे बड़ा लग्जरी शिप एमएस ओवेशन लोगों के लिए आकर्षण बना हुआ है. सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए इस विशाल जहाज में कुल 2091 कमरे है. इसकी कुल लंबाई 347 मी.,चौड़ाई 41 मी. और ऊँचाई 50 मी. है. इसमें 18 डेक और 18 रेस्टोरेंट है जिसमें हर देश का खाना उपलब्ध है. इस लग्ज़री शिप में जिम,स्टेडियम से लेकर शॉपिंग मॉल तक उपलब्ध है. सिमुलेटर के जरिये पानी में रहकर भी इस शिप में स्काई डाइविंग का मजा लिया जा सकता है.